*भाई-साले ने ईंट-पत्थर से किया हमला,पुलिस ने 6 दिनों मे भी नहीं कि कायवाही*

*भाई-साले ने ईंट-पत्थर से किया हमला,पुलिस ने 6 दिनों मे भी नहीं कि कायवाही*
तालग्राम थाना क्षेत्र के निकवा गांव में एक व्यक्ति को उसके भाई और साले ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन आरोप है कि 6 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार लगातार धमकियों के कारण दहशत में जी रहा है।
निकवा गांव निवासी शिशुपाल पुत्र नरेश चंद्र ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 4 दिसंबर 2025 को उसके भाई अमित और साले अखिलेश ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला किया था। उस समय पत्नी विनीता घायल भी हो गई थी घायल अवस्था में शिशुपाल ने उसी दिन तालग्राम थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
9 अप्रैल 2025 को जब शिशुपाल थाने में जानकारी लेने पहुंचा, तो उसे दोबारा तहरीर देने को कहा गया। पीड़ित ने बताया कि जब वह सिकंदरपुर जा रहा था, तब भी उसके साले ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। शिशुपाल के अनुसार, यह तीसरी बार है जो दबंगों ने उनके घर पर हमला किया है।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसका भाई अमित और साला अखिलेश आए दिन घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हैं और मारपीट की नीयत से धमकियां देते हैं। विरोध करने पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया जाता है। आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
इस संबंध में तालग्राम थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*