*कन्नौज तालग्राम खनन अधिकारी ने सूचना पाकर एक ट्रैक्टर मिट्टी भरते समय और स्क्रैपर किया जब्त*

*कन्नौज तालग्राम खनन अधिकारी ने सूचना पाकर एक ट्रैक्टर मिट्टी भरते समय और स्क्रैपर किया जब्त*
कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत बेटा चौकी के निकट मझपूर्वा गांव में मंगलवार को अवैध खनन की सूचना पर खनन विभाग ने कार्रवाई की। मौके पर पहुंची टीम ने एक निजी भूमि पर हो रहे अवैध खनन के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक स्क्रैपर जब्त किया।
यह कार्रवाई ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई। ग्रामीणों ने खनन अधिकारियों को बताया था कि गांव में एक निजी भूमि पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है। सूचना मिलते ही खनन अधिकारी संदेश पटेल के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। खनन अधिकारी संदेश पटेल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने मौके पर छापा मारा। वहां निजी भूमि पर अवैध खनन होता पाया गया, जिसके बाद एक स्क्रैपर और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*