*बाल विकास प्रोत्साहन संघ द्वारा आयोजित मोती लाल जयंती समारोह*

*बाल विकास प्रोत्साहन संघ द्वारा आयोजित मोती लाल जयंती समारोह*
बाल विकास प्रोत्साहन संघ द्वारा आयोजित मोतीलाल जंयती समारोह बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया l यह प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी को उजागर करना है।
मुख्य अतिथि माया देवी एवम पूजा देवी, सहायक संजय ग्रोवर वायु सेना ऑफिसर, जय प्रकाश आर्मी रिटायर, महक सिंह इंस्पेक्टर तथा बृज मोहन छिब्बर थे l कार्यक्रम में मोती लाल जी ज्योति जलाई गई और बच्चो द्वारा गीत गाए गए।
बच्चों तथा अतिथि को पुरस्कार और पौधे देकर सम्मानित किया गया। अंत में जंयती के अवसर पर प्रसाद के रुप में खीर का भंडारा किया गया।
इस तरह से मोती लाल जी को उनके जन्मदिन तथा जीवन में स्वतंत्रता के संघर्ष को उजागर करके याद किया गया। गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी हमारे देश के प्रेरणा तथा संघर्ष के स्रोत हैं जिन्हें उजागर करने मे बाल विकास प्रोत्साहन संघ की अहम भूमिका और प्रयास हर वर्ष रहता है। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली