*खराब दवा से झुलसी 9 बीघा आलू की फसल, किसान ने चौकी में दी तहरीर*

*कन्नौज तालग्राम-खराब दवा से झुलसी 9 बीघा आलू की फसल, किसान ने चौकी में दी तहरीर*
झुलसे की खराब दवा देनें से किसान की करीब 9 बीघा आलू की फसल नष्ट पूरा मामला थाना तालग्राम के बेहटा चौकी के नगला तिजू की है
झुलसा की रोक थाम के लिए डाली थी दवा
छिबरामऊ विकासखंड क्षेत्र के तिजू नगला गांव में आलू की खेती करने वाले एक किसान की करीब 9 बीघा खड़ी फसल गलत दवा के छिड़काव से झुलस गई पीड़ित किसान ने बीज भंडार संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है
तिजू नगला निवासी किसान वीर सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने आलू की फसल में झुलसा रोग की रोकथाम के लिए त्योर स्थित शिव बीज भंडार से करीब 2500 रुपये की दवा खरीदी थी। दुकानदार ने उन्हें दवा के छिड़काव के लिए जो निर्देश दिए थे, उसी के अनुसार 15 दिसंबर को खेत में दवा का छिड़काव किया गया। इसके बाद कुछ ही दिनों में आलू की पत्तियां झुलसने लगीं और कई स्थानों पर पौधे गलने लगे धीरे-धीरे पूरी फसल पर इसका असर दिखने लगा, जिससे किसान की मेहनत और लागत दोनों पर संकट खड़ा हो गया।
किसान का आरोप है कि जब उन्होंने दुकानदार को फसल खराब होने की जानकारी दी तो वह खेत पर आया जरूर, लेकिन फसल देखकर बिना कोई समाधान बताए वहां से चला गया। इसके बाद भी जब दुकानदार की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला तो किसान ने मजबूर होकर पुलिस की शरण ली
पीड़ित किसान ने वेहटा खास चौकी में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बीज भंडार संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है किसान का कहना है कि फसल खराब होने से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार के भरण-पोषण पर भी संकट आ सकता है
इस संबंध में चौकी इंचार्ज रोहित सिंह ने बताया कि किसान द्वारा प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दवा चौकी क्षेत्र की ही एक दुकान से खरीदी गई थी मामले की जांच की जाएगी और संबंधित दुकानदार से बातचीत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*