*हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत*


*हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत*
कन्नौज- तालग्राम में…
टेंट खोलते समय झुलस कर नीचे गिरा, सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
तालग्राम। तेरहवीं संस्कार के लिए लगे टेंट को खोलते समय एक युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह हाइंटेशन तार के संपर्क में आने से झुलसकर नीचे गिर गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आया
यह घटना तालग्राम क्षेत्र में मंगलवार दोपहर की है। मृतक की पहचान उमरपुर निवासी चंद्रभान वर्मा (30) पुत्र होते लाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चंद्रभान मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे चौखटा चौराहे के पास एक तेरहवीं संस्कार में लगे टेंट को हटा रहा था। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया।
अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित
करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलसकर नीचे गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालग्राम पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में शोक व्याप्त हो गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*