Uncategorized

*कन्नौज कसाबा में सब्जी बाजार को लेकर विवाद, दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन*

*कन्नौज कसाबा में सब्जी बाजार को लेकर विवाद, दुकानदारों ने किया धरना प्रदर्शन*

कन्नौज…
छिबरामऊ विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसाबा स्थित रामलीला मैदान में वर्षों से लग रहे साप्ताहिक सब्जी बाजार को लेकर मंगलवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोप है कि कसाबा के कुछ दबंग लोगों ने दुकानदारों पर दबाव बनाते हुए मंगलवार का बाजार कसाबा बजरिया में लगाने को कहा। इसी दौरान कसाबा निवासी जीतू गुप्ता मौके पर पहुंचे और प्रधान मुकेश चंद्र व दुकानदारों के साथ गाली-गलौज की।
दुकानदारों का कहना है कि रामलीला मैदान में वर्षों से रविवार, मंगलवार और गुरुवार को नियमित रूप से सब्जी बाजार लगाया जाता है। दुकानदार रामपाल शाक्य ने बताया कि कसाबा के कुछ लोगों ने आकर दुकानदारों से अभद्रता की और मना करने पर धमकी भी दी। वहीं दुकानदार रूवल सिंह ने कहा कि कसाबा में
दुकानदारों का कहना है कि रामलीला मैदान में पर्याप्त जगह है और यहां बाजार लगाने में कोई समस्या नहीं होती। इसके बावजूद दुकानदारों से ठेकेदार को नियमित रूप से शुल्क भी दिया जाता है, फिर भी उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। इस बात से नाराज दुकानदारों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया और साफ कहा कि मंगलवार का बाजार रामलीला मैदान में ही लगेगा, अन्यथा वे कन्नौज जाकर जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत करेंगे वही कसाबा निवासी नीत कुमार समाजसेवी ने बताया की कसाबा बाजार की जमीन पर दबंग कब्जा किये है
प्रदर्शन करने वाले दुकानदारों में धर्मेंद्र, जयराम, सुघर सिंह, अनिल, राजू, बाबू, मोनू, सुभाष सिंह, जबर सिंह, श्रीपाल, रामपाल, सत्यप्रकाश, कश्मीर, संजीव, रामलखन, मनोज, राजबीर, लल्ला बाबू, विध्याराम, विपिन, प्रभाकर, मलखान व शिवराम सहित अन्य शामिल रहे
इस संबंध में सब्जी बाजार के ठेकेदार रवींद्र सिंह प्रजापति ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया वहीं ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र ने बताया कि कसाबा निवासी जीतू गुप्ता ने आकर उनके साथ गाली-गलौज की।

*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button