*लगातार वारदातों से आतंक का कारण बना बिच्छू गैंग*


*लगातार वारदातों से आतंक का कारण बना बिच्छू गैंग*
*इलाके में भय और डर का माहौल*
गुरसहयगंज, कन्नौज
थाना गुरसहयगंज के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी नीरज ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि नीरज व उसका भाई पीछे गली में दुकान से कुछ सामान लेने गए थे। वहाँ गुरसहयगंज के रहने वाले कुछ लोगों ने नीरज को बात करने की लिए रोका। आरोप है उक्त लोग जातिसूचक गाली गलौज करने लगे और कहने लगे कि तुम लोगों के ज्यादा दिमाग खराब हैं। जैसे बीते दिन एक लड़के को मार मार कर ठीक किया था वैसे ही तुम सबको भी मार मार कर ठीक कर देंगे।
पीड़ित ने जाति सूचक गली देने से मना किया। तो उक्त लोग लाठी डंडों से पीड़ित को मारने पीटने लगे।मोहल्ले के लोगों के पहुँचने पर पीड़ित बचकर भाग निकला। भीड़ बढ़ती देख उक्त लोग भी भाग गए।
आपको बताते चले बीते दिनों बिच्छू गैंग के इन्हीं लोगो ने गुरसहयगंज निवासी ब्रजेश्वर पुत्र दयाशंकर को लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसका मुकदमा गुरसहायगंज थाने में पंजीकृत भी हुआ था। उसके बाद पीड़ित नीरज पर भी हमला किया गया।
पीड़ित ने आशंका जताई कि निकट भविष्य में उक्त लोगो के द्वारा पीड़ित के साथ साथ किसी अन्य के ऊपर भी ये गैंग अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।
पीड़ित ने गुरसहयगंज थाने में अपने साथ हुई घटना की प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रार्थना पत्र देने के बाद बिच्छू गैंग सक्रिय हो गया। इस गैंग को मुकदमे का कोई डर भी नहीं है। नीरज का आरोप है।कि प्रार्थना पत्र देने के बाद बिच्छू गैंग मोहल्ले में किसी अन्य घटना को अन्जाम देने के लिए मोहल्ले में अपने गैंग के साथ लगातार चक्कर भर रहा था। मोहल्ले के लोगो ने जब आपत्ति की। और पुलिस के आते ही बिच्छू गैंग के सदस्य भाग गए।
मोहल्ले के लोग डरे हुए हैं कि बिच्छू गैंग मोहल्ले में किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दे।
मोहल्ले के लोगो ने सामूहिक तरीके से थाने पहुँच एक शिकायती पत्र दिया है।
जिससे बिच्छू गैंग का अंत हो सके।
सवाल ये है कि बिच्छू गैंग के हौसले क्यों इतने बुलन्द हैं। ब्रजेश्वर को मारने पीटने के बाद और मुकदमा पंजीकृत हो जाने के बाद भी बिच्छू गैंग में भय और डर का नामोनिशान तक नहीँ। लगातार बिच्छू गैंग वारदातों को अंजाम दे रहा है।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*