*कन्नौज-तालग्राम के जिम सेंटर में प्रोटीन पाउडर पीने से युवक की मौत*

*कन्नौज-तालग्राम के जिम सेंटर में प्रोटीन पाउडर पीने से युवक की मौत*
14 दिन से चल रही इलाज के बाद युवक ने तोड़ा दम
पीड़ित के परिवारजनों नें की तालग्राम पुलिस से कार्यवाही की मांग को मांग लेकर तालग्राम पुलिस ने जिम सेंटर को किया सील
तालग्राम। थाना क्षेत्र के एक युवक को बॉडी बनाने के शौक हुआ और वह अपने दोस्तों के साथ बॉडी बनाने के लिये तालग्राम में बना जिम केंद्र पर पहुँचा औऱ जिम करना शुरू किया तभी जिम संचालक ने एक प्रोटीन पाउडर पिने के लिए दिया तभी छात्रा ने जैसे प्रोटीन पाउडर का सेवन किया तो उसकी हालत बिगड़ गई तभी परिजनों ने उसे इलाज के लिये तिर्वा ले गए हालात सुधार ना होने पर डॉक्टरों दे उसे कानपुर रेफर कर दिया तभी युवक ने 14 दिन इलाज के दौरान कानपुर में दम तोड़ दिया बताया गया कि जिम तभी परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस ने जिम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जिम को सील कर दिया। थाना तालग्राम के कलकत्तापुरवा गांव के कुडरा निवासी संतोष कुमार का बेटा विकास दोस्तों के साथ तालग्राम कस्बे में कोचिंग पढ़ने जाता था। उसे बॉडी बनाने का शौक चढ़ा और उसने दोस्तों के साथ जिम जाना शुरू कर दिया। जिम संचालक ने विकास को एक्सरसाइज के साथ बॉडी बनाने के लिए एक पाउडर पीने को दिया। इसे दो-तीन दिन पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसे उल्टी, पेट दर्द और चेहरे पर सूजन की शिकायत हुई। तभी परिजन उसे पहले तिर्वा नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां आराम न मिलने पर उसे कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 14 दिनों तक चले इलाज के बाद शुक्रवार सुबह विकास ने दम तोड़ दिया। विकास का शव लेकर परिजन सीधे तालग्राम थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने आनन-फानन में अयूबपुर निवासी जिम संचालक भूपेश श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। और मौके पर पुलिस टीम ने जिम को भी सील कर दिया, जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। विकास के चचेरे भाई सत्यप्रकाश ने बताया कि उसके पिता संतोष कुमार के पास ढाई बीघा जमीन है, जिससे वे गुजर-बसर करते हैं। संतोष के चार बच्चों में विकास बीएससी का छात्र था और कोचिंग के बहाने जिम जाता था। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जिम को सील करवा दिया है और शव को हिरासत में लेकर पीएम हाउस भेज दिया है पीएम रिपोर्ट के अनुसार आगे की करवाई की जाएगी।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*