*बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार छात्र घायल*

*बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार छात्र घायल*
तालग्राम। कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे कार चालक के रिश्तेदारों और छात्र के परिजनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें छात्र सहित उसकी दो बहनें भी घायल हो गईं। तिसौली गांव निवासी रजनेश (पुत्र कमल सिंह), जो कक्षा सात का छात्र है, रोहली से कोचिंग के बारे में जानकारी लेकर अपनी साइकिल से लौट रहा था। तिसौली पुलिया के पास सामने से आ रही एक बोलेरो कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
छात्र के परिजन जब मौके पर पहुंचे, तो वहां बोलेरो कार चालक के रिश्तेदार, तिसौली निवासी तीसराम के लड़के भी आ गए। सुलह की बात करने को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्र की दो बहनें, शिवानी (22 वर्ष) और रीता देवी, के साथ मारपीट होने लगी। इस मारपीट में छात्र रजनेश और उसकी दोनों बहनें घायल हो गईं। बड़ी बहन शिवानी ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने सभी घायलों को तालग्राम में भर्ती कराया।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*