*बीए की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर कि आत्महत्या*

*बीए की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर कि आत्महत्या*
संजीव प्रजापति
तालग्राम। ताहपुर गांव में रविवार को एक बीए की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही तालग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के ताहपुर निवासी 22 वर्षीय सिमरन पुत्री मोहम्मद ईरशाद के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सिमरन रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी मिली। कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ने पर घर में चीख-पुकार मच गई। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पड़ोसियों के बीच चर्चा है कि छात्रा ने परिजनों से हुई कहासुनी और मारपीट से आहत होकर यह कदम उठाया। हालांकि, थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*