*दी हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट एन जी ओ के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री जिनेंद्र जैन द्वारा ग्यारवां गणपति महोत्सव*
*दी हेल्थ चैरिटेबल ट्रस्ट एन जी ओ के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री जिनेंद्र जैन द्वारा ग्यारवां गणपति महोत्सव*
दी हेल्प चैरिटेबल ट्रस्ट एन जीओ के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री जिनेंद्र जैन एवं समस्त उनके पदाधिकारी एवं समस्त नांगलोई निवासियों द्वारा ग्यारहवाँ गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम से एन जी ओ के मुख्यालय में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बनाया जा रहा है जिसमें से 3 तारीख़ को खाटूश्यामजी की प्रतिमा भी गणपति बप्पा के साथ पंडाल में रखी गई है , कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्वयं गणपति महाराज जी ,मुख्य अतिथि के तौर पर समस्त बप्पा प्रेमी एवं विशेष अतिथि नागलोई जाट विधानसभा के विधायक भाई श्री मनोज शोंकीन जी का साथ मिला .
संस्था के मुख्य संरक्षक श्रीमती सरोज जैन, सोनिया जैन ,श्री नरेन्द्र बिंदल,श्री राजेश जैन एव पदाधिकारी महन्त सतवीर जी संस्था के मुख्य पदाधिकारी से सूर्या जैन ,कपिल कोली,अरुण गर्ग, कपिल ,कोली मनोज कुमार,हरीश जी ,भावना जैन ,दीपक जैन ,दिवजोत कौर जी , क्रिस्टल जैन , जैस्मिन जैन , जतिन वाधवा,रोहित जैन,संतोष रोहिल्ला , शिवम राठौर, मनोज कुमार ,रिया अरोड़ा दर्शन नागपाल पंकज श्रीवास्तव , देवेंद्र कुमार, नितिन कुमार , बजरंग सिंघल, अजय कुमार , एंजेल आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली