*माता का स्थान पृथ्वी से , पिता का आकाश से बड़ा होता है*
*माता का स्थान पृथ्वी से , पिता का आकाश से बड़ा होता है*
राम जी महाराज
कस्बा खडनी में छिबरामऊ विधूना मार्ग पर आर्यावर्त ग्रामीण बैक के पास बने पंडाल में हो रहे नौवें गणेश महोत्सव में हो रही शिव पुराण की कथा में आज छठवें दिन व्यास राम जी महाराज ने गणेश भगवान के जन्म की कथा प्रशंग सुनाते हुए गणेश जी के बाल्यावस्था पर प्रकाश डालते हुए बताया कि माता पार्वती से शंकर भगवान मिलने पहुंचे तो गणेश जी दरवाजे से लौटा देते है क्रोध में आकर बोले नाथ गणेश जी का वध कर देते है इस समाचार को सुनकर माता पार्वती रौद्र रूप धर कर क्रोध करती है बाद में भोले नाथ पुनः जीवित कर देते है
आगे विवाह की कथा प्रशंग सुनाते हुए बताया कि गणेश जी ने माता ,पिता का स्थान सर्वोपरि बताया है
इस मौके पर प्रमुख रूप से भाल चन्द्र गुप्ता दिनेश प्रताप सिंह राहुल सिंह भदौरिया ,अभिषेक गुप्ता,अनूप गुप्ता अमित गुप्ताराजन गुप्ता, ,अनुराग राकेशगुप्ता गुप्ता,हरिओम , सर्वेश गुप्ता,सौरव ,गौरव गुप्ता सहित गणपति सेवा समिति रिशु गुप्ता के सभी सदस्य मौजूद रहे
*समाचार इंडिया न्यूज़ से अनूप दुवे रिपोर्ट*