*ये युवाओ का भारत एक नए युग के निर्माण की ओर तेजी से बढ़ रहा है: अभिषेक पाण्डेय*
*ये युवाओ का भारत एक नए युग के निर्माण की ओर तेजी से बढ़ रहा है: अभिषेक पाण्डेय*
*कन्नौज* नगर मे स्थित कन्हैयालाल सरस्वती विधा मंदिर मे “भूजल सप्ताह कार्यक्रम” का आयोजन हुआ। इस दौरान भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने युवाओ को संबोधित करते हुए केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की रोजगार से संबंधित योजनाओं के विषय मे युवाओ को अवगत कराया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक जितेंद्र पाण्डेय ने युवाओ के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।उपजिलाधिकारी सदर नवनीता राय ने छात्राओं को भूजल के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान डीएफओ डाॅ. हेमंत कुमार सेठ, युवा कल्याण अधिकारी एंव कार्यक्रम के कुशल आयोजक सागर माहेश्वरी, यातायात प्रभारी आफाॅक खान समेत सम्मानित छात्र, छात्राऐं मौजूद रहे।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज