Uncategorized
*पीडीए परिचर्चा तालग्राम की बैठक*
*पीडीए परिचर्चा तालग्राम की बैठक*
*छिबरामऊ कन्नौज* पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कार्यकताओ ने फूल मलाओ के साथ स्वागत किया पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने कहा जब हमारी सरकार थी तब हमने तालग्राम को आदर्श टाउन एरिया बनाने का कार्य किया था इस सरकार में किसानों को खाद तक नहीं मिल रही है किसानों का बुरा हाल है मक्का की सरकारी खरीद भी नहीं हो रही है हम लोग सभी मिलकर PDA को मजबूत करेंगे और समाजवादी पार्टी की 2027 में सरकार बनाने का कार्य करेंगे इस मौके पर चेयरमैन जानू खान सागर जी इरशाद खान युसू खान मनोज शाक्य नगर अध्यक्ष तस्लीम खान वहार भाई हाजी इरशाद अली खान अंकुर सिंह यादव मैजूद रहे।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज