*कक्षा सात की छात्रा को प्रधानाध्यापिका ने तिलक लगाने से रोका*


*कक्षा सात की छात्रा को प्रधानाध्यापिका ने तिलक लगाने से रोका*
••••बजरंग दल व विहिप ने जताया विरोध••••
संजीव प्रजापति
तालग्राम, कन्नौज।
ब्लॉक तालग्राम के अंतर्गत एक कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा दिव्या को तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रधानाध्यापिका द्वारा टोके जाने का मामला सामने आया है। छात्रा के अनुसार वह सावन मास के चलते घर में पूजा करने के बाद तिलक लगाकर विद्यालय आई थी, जिस पर प्रधानाध्यापिका ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “कितनी बार कहा है कि तिलक लगाकर मत आया करो। कल अपने अभिभावकों को बुलाकर लाना।”
इस टिप्पणी से छात्रा व उसके परिजन आहत हुए। मामला जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संज्ञान में आया तो संगठन के कार्यकर्ता छात्रा के घर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर जानकारी जुटाई। संगठनों ने इस घटनाक्रम को सनातन धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता के विरुद्ध बताया और कड़ी प्रतिक्रिया दी। संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिन्हें शांत करवा दिया गया था, लेकिन अब पुनः तिलक को लेकर आपत्ति जताना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मौके पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से: प्रखंड अध्यक्ष अक्षय कुमार प्रजापति मंत्री पंडित संजीव जोशी मठ मंदिर प्रमुख ओमकार शाक्य नारद प्रखंड संयोजक पंडित अवनीश जोशी सह संयोजक रिंकू राजावत गौरक्षा प्रमुख पंडित नारायण शर्मा मिलन केंद्र प्रमुख ब्रजेश दीक्षित खंड संयोजक पंडित अंकित जोशी निखिल केरल व पंडित राजीव शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
क्या बातया वीडिओ में कक्षा 7 की छात्र ने
*कन्नौज से मुसर्रत अली के साथ करन कुमार की रिपोर्ट*