*कसावा औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री जिला पंचायत अधिकारी कन्नौज*
*कसावा औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री जिला पंचायत अधिकारी कन्नौज*
छिबरामऊ के कसावा गाँव में आज कन्नौज जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री जी व जिला पंचायती राज अधिकारी ने किया कसावा में सेल्फ स्टडी लाईब्रेरी का किया औचक निरीक्षण कसावा में जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी ने ने कसावा गाँव मे चल रही सेल्फ़ स्टडी लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण के लिए आ पहुँचे।शिक्षा लाईब्रेरी में जाकर निरीक्षण किया वहाँ साफ सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए लाइब्रेरी के पास गंदगी और पानी भरा होने के कारण लाइब्रेरी के संचालक व संस्थापक को सख्त फटकार लगाई। शौचालय और बाथरूम को लेकर काफी नाराजगी जताई लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग शौचालय के लिए निर्देश दिए। पीने योग्य पानी को लेकर आर ओ का शुद्ध पानी के लिए कहा । लाइब्रेरी के प्रवेश और निकास के लिए दो द्वार के लिए कहा और सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए । लाइब्रेरी के बाहर और अंदर CCTV कमरों के लिए कहा। बच्चों के पढ़ने के लिए मैगज़ीन और पत्रिका डेली समाचार पत्र और पठन और पठान सामिग्री के लिए समुचित व्यवस्था संस्थापक और संचालक अवश्य कराएं विशेष कर साफ सफाई को लेकर संस्थापक और संचालक पर नाराजगी जताई। कसावा की दक्षिता लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर कसावा में संस्थापक और संचालक से लाइब्रेरी के पास पानी न जमा होने के लिए कहा । लाइब्रेरी के लिए 2 शौचालय और बाथरूम के लिए निर्देश दिए
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*