Life Styleशिक्षास्वास्थ्य

Lucknow: सिनर्जी संस्था द्वारा “Invest in Breastfeeding, Invest in Future” थीम पर गांव में बैठक का आयोजन

विश्व स्तनपान सप्ताह (World Breastfeeding Week) के अवसर पर आज दिनांक 01.08.2025 को ग्राम गदियाना, ब्लॉक मोहनलालगंज में सिनर्जी संस्था के तत्वावधान में “Invest in Breastfeeding, Invest in Future” थीम पर धात्री माताओं के साथ संवादात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सहायिका एवं समुदाय की धात्री महिलाएं उपस्थित रहीं।

बैठक की मुख्य गतिविधियाँ:

🔸 मेहंदी के माध्यम से संदेश: सभी धात्री महिलाओं के हाथों पर स्तनपान से जुड़े संदेशों को मेहंदी के माध्यम से कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, जिससे उन्हें संदेशों से भावनात्मक रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया।

🔸 बच्चे की सही स्थिति व जुड़ाव की जानकारी: धात्री महिलाओं को स्तनपान कराते समय बच्चे की उचित पोज़िशनिंग एवं अटैचमेंट की जानकारी दी गई, ताकि स्तनपान प्रभावी व सुरक्षित तरीके से हो सके।

🔸 संतुलित आहार प्रदर्शनी: महिलाओं को पोषण थाली (Nutrition Plate) के माध्यम से बताया गया कि स्तनपान कराने वाली माताओं को किस प्रकार का संतुलित आहार लेना चाहिए, जिससे वे स्वयं भी स्वस्थ रहें और शिशु को भी पोषण युक्त दूध मिल सके।

इस अवसर पर सिनर्जी संस्था से खुशबू पांडेय एवं भूपेंद्र नेगी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा और सहायिका भी उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।

बैठक का उद्देश्य समुदाय में स्तनपान के महत्व को समझाना, मिथकों को दूर करना, और परिवारजनों को स्तनपान में सहयोगी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button