*नो हेलमेट न पेट्रोल का असर दिखा वेअसर*
*नो हेलमेट न पेट्रोल का असर दिखा वेअसर*
*कन्नौज*।पेट्रोल टंकी पर नो हेलमेट न पेट्रोल कोई असर नहीं दिख रहा है। खुलेआम पेट्रोल टंकी मलिक बगैर हेलमेट के पेट्रोल दे रहे हैं। बगैर हेलमेट धारकों को पेट्रोल ऐसा ही एक नजर तिर्वा की एक पेट्रोल टंकी पर देखने को मिला। जब पेट्रोल टंकी मैनेजर से कहा तो उन्होंने कहा कि यह काम मेरा नहीं है। मैंने कई बार पुलिस को लिखित सूचना दी है पर जब कोई भी पुलिसकर्मी यहां नहीं बैठ रहा है। तो हम पेट्रोल देने से कैसे मना कर सकते हैं। जब हमारी बात कोई नहीं मान रहा है। जिले में धड़ल्ले से नो हेलमेट न पेट्रोल वे असर साबित हो रहा है। अब देखते हैं प्रशासन कितना शक्ति दिखाता है और दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लागू कर पता है कि नहीं।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज