*एक पेड़ मां के नाम के तहत मंदिर में किया पौधारोपण*
*एक पेड़ मां के नाम के तहत मंदिर में किया पौधारोपण*
*हसेरन कन्नौज*। कन्नौज जनपद में चल रहे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पौधारोपण किया। वृक्ष लगाए पर्यावरण बचाएं एवं वृक्ष हमारे लिए धरोहर हैं वर्षों से हमें बहुत कुछ प्राप्त होता है। एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। हसेरन के मढ़पुरा गांव में तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने एक पेड़ मां के नाम के तहत गांव के मां काली देवी मंदिर पहुंचकर पौधारोपण किया। उन्होंने सभी से पौधा रोपण करने को कहा। हर एक व्यक्ति का पौधा लगाए और उसकी देखभाल करें। मंदिर पुजारी आलोक दीक्षित ने बताया हमारे जीवन में वृक्ष बहुत ही उपयोगी है। हमें प्राण वायु देते हैं। हम सभी को पौधारोपण करने की बात कही। इस मौके पर नरेश चंद्र अवस्थी, नवनीत पाठक , प्रवीण पाठक, इंद्र नारायण द्विवेदी , हर्षित दुबे , शिवा शुक्ला, पंकज सिंह , श्याम प्रसाद द्विवेदी, राम पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज