*भाजपा कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न*
*भाजपा कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न*
*कन्नौज*। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर कन्नौज विधानसभा की मासिक संगठन बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में की गई।जिसमें मुख्यरूप से मंत्री असीम अरुण ,विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक प्रमुख सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मासिक संगठन बैठक में पार्टी के आगामी कार्यकमों को लेकर चर्चा की गई और उपस्थित पदाधिकारियों के सुझाव भी लिए गए कि कैसे कार्यकमों को को जमीनी स्तर उतारा उन्हें सफल बनाया जा सके।वही बैठक में मंत्री आसीम अरुण व जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा में विकाश के लेकर सुझाव भी मागे और उनपर अमल करते हुए आए हुए सुझावों के क्रियान्वयन के लिए रूप रेखा भी तैयार की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकाश कार्यों की चर्चा भी की गई और कैसे विकाश कार्यों को गति दी जाए उसकी भी योजना तैयार की गई। वही मंत्री असीम अरुण ने कहा कि हम सब को पार्टी संगठन के निर्देशानुसार बूथ समित को दुरुस्त कराना है और जहां बूथ समित का गठन नहीं हुआ है वह बूथ समित का गठन करना है । क्यों कि किसी भी चुनाव में आप की जीत का मुख्य केंद्र बूथ ही है ।अगर बूथ जीता तो चुनाव जीता ।इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कन्नौज विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी सहित सभी मंडलों स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।