*अज्ञात वहान से ठेली लगने वाले मजदूर की मौत से परिजनों में मचाकोहराम*
रिपोर्टर,,उपेंद्र चतुर्वेदी
अज्ञात वहान से ठेली लगने वाले मजदूर की मौत से परिजनों में मचाकोहराम।
क्षेत्र के भाउलपुर चौकी क्षेत्र के गांव पाह गढिया निवासी गुड्डू वाथम पुत्र गजेन्द्र वाथम उम्र 28 बर्ष भाउलपुर मे ठेली लगाकर परिवार का पालन पोषण करता था कल देर रात ठेली बन्द कर गुड्डू घर जा रहा था तभी भाउलपुर चौकी के आगे अज्ञात वहान की टक्कर से गम्भीर रुप से घायल हो गया और रोड के डिवाइडर पर गिर गया वहीं निकल रहे ग्रामीणों ने देखकर गुड्डू के परिजनों को सूचना दी वहीं सूचना पाकर परिजन गुड्डू को गम्भीर हालत में प्राईवेट अस्पताल ले गये वहां से सीएचसी सौरिख ने लगाये जा डाक्टरों गुड्डू को मृत घोषित कर दिया वहीं शव लेकर परिजन घर पहुंचे शव देख वृद्ध मां विमलेश व पिता गजेन्द्र बदहवास हो गये वहीं पत्नी वेवी का रो रोकर बुरा हाल मृत के दो पुत्र निखिल उम्र 7 बर्ष व सितेन्द्र उम्र 4 बर्ष है परिजनों ने जिसकी सूचना पुलिस को दी वहीं पुलिस ने शव को पीयम के लिये भेजा ग्रामीणों का कहना था कि मृत मजदूर के पत्नी व दो मासूम बच्चे हैं मृत ही ठेली लगाकर पालन पोषण करता था वहीं परिवार के मुखिया की मौत से पत्नी व दो मासूमो का कैसे होगा पालन पोषण वहीं मृत परिवार को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है