*23 घंटे बाद में नहर में तैरता मिला युवक का शव। परिजनों में मचा कोहराम*
रिपोर्टर,, उपेंद्र चतुर्वेदी
*23 घंटे बाद में नहर में तैरता मिला युवक का शव। परिजनों में मचा कोहराम*
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।
कन्नौज। बीमारी से तंग आकर युवक ने निचली गंग नहर में छलांग लगादी थी।जिसका शव नहर में तैरते मिला मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम को भिजवादिया ।
थाना क्षेत्र के ग्राम खड़नी निवासी युवक आलोक चक्रवर्ती पुत्र सुरेश चक्रवर्ती ने रविवार की सुबह बीमारी से परेशान हो कर निचली गंग नहर में कूद गया था।जिसका शव 23 घंटे बाद सोमवार को मालिक ग्राम के सामने नहर में तैरता दिखाई पड़ा जिसको मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर कानूनी कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था।शव मिलते ही पिता सुरेश चक्रवर्ती ,मां बिटोली देवी ,भाई रामू, बिनीत,सूरज ,मोहित का रो रो कर बुराहाल है।