समस्त पूर्वांचल परिवार जी ब्लाक अध्यापक नगर नांगलोई दिल्ली के तरफ से छठ महापर्व का आयोजन

समस्त पूर्वांचल परिवार जी ब्लाक अध्यापक नगर नांगलोई दिल्ली के तरफ से छठ महापर्व का आयोजन
दिल्ली में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया दिल्ली के अध्यापक नगर नांगलोई में छठ महापर्व का आयोजन सुरेश कुमार यादव जौनपुर वाले एवं समस्त अध्यापक नगर जी ब्लाक नांगलोई वासियों के अथ्यक प्रयास से अध्यापक नगर पच्चास फूटा रोड़ पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।शिव राम पार्क नांगलोई में शंकर पोद्दार अपने पूरे परिवार के साथ तन मन धन के साथ पूरे श्रद्धा से छठ महापर्व मनाया। अध्यापक नगर के मन्दिर प्रांगण में भी छठ महापर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया यह पर्व पूर्वांचल एवं बिहार का सबसे बड़ा त्योहारों में एक हैं इस त्योहार को पूर्वांचल एवं बिहार के लोग श्रद्धा से तन मन और धन से मनाते हैं । राजीव पोद्दार ,राकेश पोद्दार ,खुशी ,कृष्ना ,रेखा, रंजू , अमित सिंह, सुनील कुमार, शंकर कुमार , बिहारी पोद्दार, आनन्द कुमार ललित स्वामी नीरज मास्टर, सुरेन्द्र कुमार जोली, बलविंदर कोचर सुभाष पाल, सुरेश कुमार एवं हजारों लोगों ने छठ महापर्व का बड़ी श्रद्धा से आनन्द लिया रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली