*प्रभारी मंत्री जी ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया वृक्षारोपण*
*प्रभारी मंत्री जी ने एक पेड़ माँ के नाम के तहत किया वृक्षारोपण*
*कन्नौज*। राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, प्रदेश मंत्री भाजपा अभिजात मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया, ब्लाक प्रमुख सदर-कन्नौज रामू कठेरिया , प्रभागीय वनाधिकारी डाॅ0 हेमन्त कुमार सेठ, खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज दिनेश चन्द्र आदि की उपस्थिति में प्रधानमंत्री के आवाह्न पर एक पेंड़ माँ के नाम-2.0 थीम के अन्तर्गत कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी कन्नौज के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन संपन्न हुआ। तथा राष्ट्रीय आपातकाल के 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री ने आम के पौधों का रोपण किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं, बल्कि अपने जीवन मूल्यों और परिजनों के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का माध्यम भी है। कहा कि पर्यावरण संरक्षण को एक व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में अपनाएं और इस वर्षाकाल में अधिकाधिक पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण जनअभियान 2025 को सफल बनाने तथा रोपित किये गये पौधों की निरन्तर सिंचाई, सुरक्षा, देखभाल आदि करने का आवाहन किया। जिससे जनपद में पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सके।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज