*कन्नौज तालग्राम क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर सड़क हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बेहटा चौकी के अंतर्गत त्योर अंडर पास के पास हुई*


*कन्नौज तालग्राम क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर सड़क हादसे में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बेहटा चौकी के अंतर्गत त्योर अंडर पास के पास हुई*
किसान अपनी बहन के घर जा रहा था।
मृतक की पहचान सौरीख क्षेत्र के नगला पसा निवासी 50 वर्षीय विनोद पाल पुत्र मेवाराम पाल के रूप में हुई है। वह सुबह अपनी बाइक से गुरसहायगंज के मोहल्ला इंदिरा नगर में रहने वाली अपनी बहन गायत्री पत्नी नरेंद्र पाल के घर जा रहे थे। जब वे तालग्राम क्षेत्र में बेहटा चौकी के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के त्योर अंदर पास पहुंचे, तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चालक विनोद पाल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बेहटा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से शव को तालग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विनोद पाल खेती-किसानी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी सुभद्रा देवी, 24 वर्षीय बेटा अभिषेक पाल और दो बेटियां लक्ष्मी व राधा हैं। उनकी बड़ी बेटी लक्ष्मी की शादी हो चुकी है। विनोद पाल अपने पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
चौकी प्रभारी रोहित सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर पंचनामा भरा गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*