*भारतीय किसान यूनियन किसान* *जिलाध्यक्ष राजाशुक्ला के निर्देशानुसार संगठन पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन*

*भारतीय किसान यूनियन किसान*
*जिलाध्यक्ष राजाशुक्ला के निर्देशानुसार संगठन पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन*
किसानों के कृषि के उपज के लिए यूरिया न मिलने, तय दाम से अधिक की वसूली एवं नकली दवा नकली बीज बिक्री के संबंध में ज्ञापन
*कन्नौज* क्षेत्र में किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन (किसान) के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के निर्देशानुसार संगठन के पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता डॉ रजनीश दुबे एवं जिला महासचिव आनंद तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों को मिलने वाली खाद की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की फसल खराब हो रही है। किसानों को तय दाम से अधिक दाम का भुगतान करके भी खाद नहीं मिल पा रही है, और किसानों को नकली दवा भी दी जा रही है, जिससे किसान की फसल का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है । संगठन के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रजनीश दुबे ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि उपरोक्त सभी बिंदुओं पर प्रशासन को अतिशीघ्र उचित कार्यवाही करनी चाहिए, अन्यथा किसान हित को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन (किसान) उग्र आंदोलन को तैयार है। जिला महासचिव आनंद तिवारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि किसान जो कि अन्नदाता कहलाता है, प्रशासन एवं लोकल दुकानदार उस अन्नदाता को भी नहीं बख्श रहा है, जो कि न्यायोचित नहीं है। संगठन किसान हित में सड़क पर उतरने को तैयार है । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने संदेश भिजवाया एवं कहा कि हम खुद भी किसान हैं तो हम किसान की समस्याओं से भलीभांति परचित हैं, हम सिर्फ बयानबाजी करके किसान हितैषी नहीं बने हैं, हमने किसानों के साथ खेत में बैठकर चर्चा की है, हम उनके दर्द को अपना दर्द समझकर रोष व्याप्त कर रहे हैं, प्रशासन से अनुरोध किया है लेकिन कमजोर नहीं हैं।
इस दौरान अभिषेक पाठक जिला उपाध्यक्ष, शांतनु यादव तहसील अध्यक्ष, अखिलेश शाक्य तहसील सचिव,दिनेश चतुर्वेदी, रज्जन चतुर्वेदी, अनुज राजपूत ब्लाक सचिव, गौरव राजपुत जिला महासचिव युवा, सौरभ ठाकुर नगर उपाध्यक्ष,संतोष दुबे, रामकुमार, विक्रांत चतुर्वेदी, एवं अन्य सैकड़ों किसान कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज