Uncategorized

*यूपी-112 मुख्यालय द्वारा जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक व एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से भव्य प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारम्भ।*

*जनपद कन्नौज*
*यूपी-112 मुख्यालय द्वारा जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक व एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से भव्य प्रचार-प्रसार अभियान का शुभारम्भ।*

उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप एवं पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में, आपातकालीन सेवा यूपी-112 और उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु आज दिनांक 29.11.2025 को जनपद में एक विशेष जन-जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया।
इस अभियान के तहत यूपी-112 मुख्यालय, लखनऊ से जनपद कन्नौज आयी 14 सदस्यीय टीम( पुलिस कर्मी, नुक्कड़ नाटक के कलाकार, उद्घोषक और एल0ई0डी0 वैन दल) द्वारा आज अभियान के प्रथम दिवस पर उक्त टीम द्वारा कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले स्थानों कन्नौज बस स्टैंड, गोमती देवी इंटर कॉलेज व गोल कुआं चौराहे पर नुक्कड़ नाटक और एल0ई0डी0 वैन के प्रदर्शन के माध्यम से महिला सुरक्षा पुलिस सहायता, आगजनी, या मेडिकल इमरजेंसी में तत्काल ‘112’ की उपलब्ध सेवाओं के बारे में जनता को जागरूक किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक और प्रचार अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस, महिलाओं और छात्र-छात्राओं को यह समझाना है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति (जैसे- पुलिस सहायता, आगजनी, या मेडिकल इमरजेंसी) में तत्काल ‘112’ डायल करें। नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने मनोरंजक और शिक्षाप्रद तरीके से पुलिस की त्वरित सहायता प्रणाली को प्रदर्शित किया गया।
*यह 14 सदस्यीय दल जनपद में 03 दिवस (29 नवंबर से 01 दिसंबर तक) के अनुसार कल दिनांक 30.11.2025 को यह टीम गुरसहायगंज और छिबरामऊ क्षेत्र (पी०डब्ल्यू०डी० तिराहा, मेन बाजार समधन, सौरिख तिराहा) में जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।*

*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button