*कन्नौज तालग्राम में 400 केवी ट्रांसफार्मर से तेल और कुयाल,हुई चोरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित, पुलिस ने जांच शुरू की*


*कन्नौज तालग्राम में 400 केवी ट्रांसफार्मर से तेल और कुयाल,हुई चोरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित, पुलिस ने जांच शुरू की*
तालग्राम में 400 केवी के एक बिजली ट्रांसफार्मर से रात के समय तेल और कॉइल चोरी हो गई। इस घटना के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। लाइनमैन कुलदीप ने सुबह ट्रांसफार्मर के पास तारों को हटा हुआ देखकर चोरी का पता लगाया।
यह ट्रांसफार्मर तालग्राम सब्जी मंडी से कुशलपुरवा मार्ग पर सिद्दीकी एजुकेशनल स्कूल के पास स्थापित था। लाइनमैन कुलदीप ने बताया कि चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब विद्युत विभाग से पूरी रात बिजली की आपूर्ति जारी थी। सुबह जब तालग्राम कस्बे में बिजली नहीं आई, तब कुलदीप ने मौके पर जाकर जांच की। चोरी की पुष्टि होने के बाद, लाइनमैन ने तत्काल अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इसके उपरांत, लाइनमैन ने उच्च अधिकारियों के साथ तालग्राम थाने में इस संबंध में जानकारी दी।
थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हो गई है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*