*ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल*

*ऑटो की टक्कर से बाइक सवार घायल*
तालग्राम। मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तालग्राम से मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद स्थित खिरिया गांव निवासी श्यामवीर यादव पुत्र बालक राम मंगलवार सुबह अपनी बाइक से छिबरामऊ में रिश्तेदारी जा रहे थे। तालग्राम-तिर्वा मार्ग पर ककराह मोड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ऑटो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर फरार हो गया। थाना प्रभारी ध्यानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायल का इलाज चल रहा है और मामले की जांच की जा रही है।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*