*अब टोकन के आधार पर मिलेगी यूरिया खाद – वीडिओ उमा शंकर साहू*

अब टोकन के आधार पर मिलेगी यूरिया खाद – वीडिओ उमा शंकर साहू
तालग्राम। सहकारी
समिति तालग्राम में सोमवार को वीडिओ उमा शंकर साहू ने किसानो को बताया कि अब टोकन के आधार पर यूरिया वितरण कि जाएगी किसान अपना समय बर्बाद ना करे जब किसानो को टोकन दी गई और उसी दिनांक पर आये और यूरिया लेकर जाये तभी सोमवार की सुबह जब बीडीओ उमाशंकर साहू डीएम के निर्देश पर सहकारी समिति पहुंचे तो किसानों की लंबी कतारें लगी थीं। किसानों की लगातार शिकायतों के चलते बीडीओ ने मौके पर ही खाद वितरण की निगरानी का निर्णय लिया जैसे ही अभिलेखों की जांच शुरू हुई और बीडीओ ने कहा कि समिति में यूरिया और डीएपी खाद का पर्याप्त भंडारण है और किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अब से सभी किसानों को टोकन के आधार पर ही खाद मिलेगी। इस दौरान खाद लेने के लिए किसानों की बड़ी भीड़ समिति पर जुटी रही और व्यवस्था बनाए रखने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। खाद वितरण के दौरान सचिव सत्यवीर सिंह, बाबू मुकुंद हजेला, मंगू आदि रहे।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*