*कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा टड़ारायपुर के प्रधान पर लगा विकास नाम पर लूट करने का आरोप*

*कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा टड़ारायपुर के प्रधान पर लगा विकास नाम पर लूट करने का आरोप*
कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा टड़ारायपुर के प्रधान जसवंत सिंह यादव पर विकास के नाम पर लूट करने का आरोप लगा है आरोप यह भी है कि मौजूदा ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी भूमि अवैध कब्जा कर पैसे लेकर पट्टा कर दिए गये और गांव के लोगों ने इसका विरोध भी किया। वर्तमान में पंचायत भवन बना हुआ है उसकी दीवाल को तोड़ कर कब्जा कर रहे है। गांव के लोगों से अवैध बसूली करते हुए अवैध पट्टे सरकारी जमीन पर प्रधान द्वारा आवंटित किए गये है। पुर्व प्रधान महेंद्र पाल सिंह ने ग्रामसभा टडारायपुर में की गई अनियमित्ताओं की पोल खोलते हुए प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए है तों आइए जानते है कन्नौज ब्लाक सौरिख क्षेत्र के समाचार इंडिया न्यूज़ से अनूप दुबे की इस रिपोर्ट में और देखे क्या कुछ बोले पूर्व प्रधान महेंद्र पाल सिंह ।