ओम विहार दिल्ली के सेवा संस्थान का उद्घाटन समारोह

ओम विहार दिल्ली के सेवा संस्थान का उद्घाटन समारोह
ओम विहार सेंटर दिल्ली के , सेवा स्थान का उद्घाटन अनसूया दीदी जी के कर कमलों द्वारा किया गया , आप यूथ विंग जोनल कोऑर्डिनेटर हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थान अनेक आत्माओं के मार्गदर्शन के निमित्त बनेगा दुखी और अशांत आत्माओं के मन को शांति पहुंचने का कार्य यहां से हो ही रहा है और आगे और भी तीव्र गति से बढ़ता रहेगा।
सेवा स्थान की प्रभारी बीके विमला जी ने अपने अनुभव साझा करते कहा कि शिव परमात्मा की मदद से सभी कार्य बहुत ही सहज रूप से होते गए करन करावनहार शिव बाबा ही है जब इस भवन का निर्माण प्रारंभ किया गया था तो बहुत मुश्किल लग रहा था लेकिन फिर अनुभव किया की जीवन टेस्ट है, खुशियां रेस्ट हैं , ज्यादा सोचना वेस्ट है , क्योंकि हम खुद ही इस संसार में गेस्ट हैं। इसलिए स्वयं खुश रहें और दूसरों को भी खुश रहें यही हमारे लिए और आप सबके लिए बेस्ट है।
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नवीन वही जी भी इस कार्यक्रम में पधारे और उन्होंने कहा कि लाइट हाउस न केवल उत्तम नगर में बल्कि उत्तम नगर के साथ-साथ दिल्ली व पूरे भारत और पूरे विश्व में लाइट फैलाने का कार्य कर रहा है और करता रहेगा यहां का यह प्रकाश दूर-दूर तक फैलता रहेगा बढ़ता ही जाएगा।
मंच का संचालन विपिन गार्डन से आई बीके जानकी दीदी जी ने किया कुमारी दृष्टि ने स्वागत नृत्य करते हुए सब का मन मोह लिया। सभी बहुत ही उमंग उत्साह में थे वायुमंडल बहुत ही रूहानियत का था और सभी के अंदर बहुत खुशी की लहर दौड़ रही थी।
अंत में सभी को स्वादिष्ट प्रसाद भी दिया गया सभी संतुष्ट व खुश दिखाई दे रहे थे। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली