ब्रह्माकुमारी हरी नगर (सब्जोन) डायरेक्टर बीके शुक्ला दीदी की भारत सरकार के साथ एक अनुठी पहल “नशा मुक्त भारत अभियान एवं नशामुक्त विजयी योद्धाओं का सम्मान समारोह “
ब्रह्माकुमारी हरी नगर (सब्जोन) डायरेक्टर बीके शुक्ला दीदी की भारत सरकार के साथ एक अनुठी पहल “नशा मुक्त भारत अभियान एवं नशामुक्त विजयी योद्धाओं का सम्मान समारोह ”
मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस और इम्प्रूवमेंट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से सेंट मैरी स्कूल परेड रोड दिल्ली कैंट में 28 सितंबर को आयोजित किया गया। इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा पीली पगड़ी और साफे से सजे हुए करीब 211 रणबांकरे योद्धा जिनके चेहरे का आत्मविश्वास बहुत बड़ी जंग जीतने की रूहानी दर्शा रहे थे। इन विजयी योद्धाओं ने बताया कि उन्हें नशे की दलदल से निकालने का पूरा श्रेय ब्रह्माकुमारी संस्था के वातावरण, ब्रह्माकुमारी परिवार के सहयोग, मेडिटेशन एवं राजयोग की पढ़ाई को जाता हैं। इन्हें यहां एडिक्ट न समझकर स्पेशल वॉरियर्स के तौर पर इनका मनोबल बढ़ाया जाता हैं। मोटिवेशनल न्यूरो डॉ स्वप्निल गुप्ता ने बताया कि आज साइंस ने भी प्रूव कर दिया है कि शुद्ध वातावरण के संग का रंग और शुद्ध सात्विक खान- पान का जो नारायणी नशा है वो किसी भी दुनियावी नशे से ज्यादा शक्तिशाली हैं। तो अपनी आत्मा को इस ईश्वरीय आनन्द के नशे में डुबोकर तो देखो। माउंट आबू से पधारे डॉ बनारसी भाई ने बताया कि अन्य रिहैब सेंटर से नशामुक्त होकर बाहर आते है तो 80% कुछ समय बाद फिर एडिक्ट हो जाते है, उसका कारण है बाहरी संग का रंग और बहुत ज्यादा फीस जो कि घरवाले बार- बार अफोर्ड नहीं कर पाते, दूसरी ओर बीके संस्था का रिज़ल्ट 97% सफल हैं। इसका कारण है कि ब्रह्माकुमारी सेंटर हर 1 से 3 किलोमीटर के दायरे में है, जहां निःशुल्क वातावरण , सत्य का संग और राजयोग सिखाया जाता है। ब्रह्माकुमारीस के संपर्क ने उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर बना दिया। उन्होंने मंच से शपथ ली कि हम भारत को नशा मुक्त बनाने में हर संभव तन, मन, धन से सहयोग करेंगे । बीके मंच के द्वारा अभी तक 4 करोड़ को नशा मुक्त बनने का शपथ/संदेश दिया जा चुका हैं।
ब्रह्माकुमारीस महिला विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी ने अपनी रशिया की सेवाओं को साझा करते हुए बताया कि उस देश में 8 महीने बर्फ जामी रहती हैं , वहां का खाना भी नॉनवेज है,जहां पानी की जगह वोडका, वाइन इस्तेमाल होती हैं, ऐसे परिवेश में उन लोगों का व्यसन मुक्त बनाना , सात्विक भोजन का प्रयोग करना सिखाना बहुत बड़ी चुनौती थी पर ये संभव हो पाया परोपकार के लक्ष्य को लेकर जब ईश्वर के साथ कनेक्ट होते है अर्थात् मेडिटेशन करते है तो हमें विपरीत परिस्थितियों में ईश्वर का साथ और सहयोग मिलता है।
एक लघु नाटिका के द्वारा भी व्यसनों के दुष्परिणाम और नशा मुक्त होने कि उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।
भारत सरकार , मिनिस्ट्री ऑफ आयुश, मिनिस्ट्री ऑफ सोशल वेल्फेयर और जस्टिस , नेशनल एक्स मेंबर ऑफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ ब्रह्माकुमारीज ने समझौता ज्ञापन किया । वीरेंद्र कादियान(दिल्ली कैंट विधायक) और श्याम शर्मा(हरी नगर विधायक )ने बीके संस्था के साथ जुड़कर अपने भाग्य की सराहना की और किसी भी समय हर संभव सहायता देने का प्रण दोहराया। सेंट मैरी स्कूल के प्रिंसिपल का भी बहुत सहयोग रहा।
अंत में इस महान कार्यक्रम की आयोजिका राजयोगिनी बीके शुक्ला दीदी ने सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और सभी के भोजन की भी व्यवस्था कराई गई थी।
यह एक सफल आयोजन था। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली