Uncategorized
वापी मुख्य बाज़ार में भाजपा जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
वापी मुख्य बाज़ार में भाजपा जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन
वापी नगर भाजपा जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन वापी नगर मुख्य बाज़ार सरदार चौक पर हुआ। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 27/9/25 को वापी सरदार पटेल चौक मुख्य बाज़ार में वापी नगर जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन वित्त, ऊर्जा एवं पेट्रोलियम मंत्री श्रीकानुभाई देसाई द्वारा किया गया। इस उद्घाटन समारोह में वापी नगर भाजपा अध्यक्ष मनीषभाई देसाई, वीआईए अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, महामंत्री शिल्पेश देसाई, वापी नगर भाजपा पूर्व अध्यक्ष मितेशभाई देसाई और वापी नगर भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुजरात नवसारी से तनवीर सैयद की रिपोर्ट