Uncategorized

*नई दिल्ली के विपिन गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर*

*नई दिल्ली के विपिन गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर*

दिनांक 24.8.25 , आज विपिन गार्डन , नई दिल्ली में *बल्ड डोनेशन* कैंप का आयोजन विपिन गार्डन तथा ओम विहार सैंटर की और से किया गया। सेंटर पर सुबह से ब्लड डोनेट करने वालों का ताता लगा रहा। इस कैंप की ओपनिंग श्री पवन शर्मा जी एमएलए के द्वारा की गई।
अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने वहां पहुंच कर बल्ड डोनेट किया।
कैंप में इस क्षेत्र के निगम पार्षद सुरिंदर कौशिक जी ने भी कैंप का दौरा किया तथा ब्लड भी डोनेट किया। उन्होंने बताया कि वे हर 3 से 4 मास में बल्ड डोनेट करते रहते हैं।
स्टेट लेवल के विजेता टोनी सिंह जी ने भी बल्ड डोनेट किया।

विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई कैंडिल लाइटिंग के द्वारा हुई। तत्पश्चात उन्होंने दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
विपिन गार्डन की जानकी दीदी ने उनका तिलक व बुके के द्वारा स्वागत किया गया । तथा शाल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।

और विमला जी, ओम विहार सैंटर, की दीदी ने उन सभी का वाणी के द्वारा स्वागत किया तथा संस्था की द्वितीय चीफ
दादी प्रकाशमणि जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने 120 देशों की सेवा की तथा कई नैशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पीस मैसेंजर अवॉर्ड प्राप्त किए।

जानकी दीदी ने इस विशाल कैंप के विषय में बताया और साथ में यह भी बताया कि दादी प्रकाशमणि जी की 18वी पुण्यतिथि पर इस कैंप का आयोजन किया गया है। ब्लड डोनेट करने के फायदे बताते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक व कैंसर जैसी बीमारियों से हमारा बचाव हो जाता है।
MLA पवन शर्मा जी ने बताया कि मैंने भी कई बार दिया है परंतु अभी मुझे शुगर हो गई है इसलिए मैं नहीं दे सकता हूं लेकिन एक बहुत अच्छी बात है कि आप लोग जो यह सोशल सर्विस कर रहे हैं ब्लड डोनेट करने का । 5 दिन के अंदर इतना अधिक यूनिट ब्लड आज तक किसी ने कलेक्ट नहीं किया है यह आपने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
डॉक्टर सत्येंद्र, MS फ्रॉम गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल और साथ में थे डॉक्टर अमित, एम्स हॉस्पिटल सीएनसी सेंटर , ने भी अपनी ग्रीटिंग्स दी।
एम्स हॉस्पिटल से 10 डॉक्टर्स, नर्सेज, स्टाफ व अटेंडेंट की टीम ने बहुत ही मुस्तादी से कार्य भार संभाला।
सुबह से लेकर शाम तक 110 से भी अधिक सभी ब्लड डोनर्स जो की स्वेच्छा से वहां आए और 66 ही बल्ड डोनेट करने के लिए सलेक्ट हुए।
विपिन गार्डन की स्वाति दीदी ने मंच का संचालन किया।
सभी ब्लड डोनर्स को फ्रेम फोटो, मेडिटेशन करने के लिए लाइट, जूस, सेब तथा लंच यानी कि ब्रह्मा भोजन भी खिलाया गया।
यह कैंप विपिन गार्डन तथा ओम विहार सैंटर किन्नौर से आयोजित किया गया।
सपोर्टिंग NGO सरोज दैवी फाउंडेशन से श्रीमती लता चोपड़ा जी का इस कैंप को सुचारू रूप से चलाने में बहुत अच्छा सहयोग रहा।

 

रिपोर्ट बाईजाद सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button