Uncategorized

*जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जेपी एजुकेशन ने स्वर्ण सहित जीते पांच पदक*

*जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जेपी एजुकेशन ने स्वर्ण सहित जीते पांच पदक*

*प्रतापगढ़ मे आयोजित प्रतियोगिता मे पूर्वी जोन के कई प्रदेश शामिल*
*गुरसहायगंज कन्नौज*
जेपी एजुकेशनल एकेडमी के छात्र का चयन सीबीएसई राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है जैसे ही इसकी सूचना विद्यालय में प्राप्त हुई वैसे ही विद्यालय परिवार में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई विदित हो कि दिनांक 16 से 19 अगस्त तक प्रतापगढ़ के न्यू एंजेलस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई दिल्ली के पूर्वी जोन के तत्वाधान में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विद्यालय के छात्राओं ने कई प्रदेशों के लगभग 900 खिलाड़ियों के मध्य अपने मुक्केबाजी के कौशल का प्रदर्शन कर कक्षा 9 के छात्र शौर्य दुबे ने अंडर 14 में स्वर्ण पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
इसकी जानकारी संस्था के प्रबंधक इंद्र कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा तनीषा मिनाक्षी अंडर 17 में रजत पदक व प्रखर,दिव्यांशी ने काँस्य पदक जीता इस प्रतियोगिता के लिए लगभग एक दर्जन छात्राओं कि टीम ने भाग लेने गयी थी।
प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने पदक जीतकर विद्यालय के साथ-साथ जनपद का नाम भी गौरवान्वित किया है हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण लाने का है। विद्यालय के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र कुमार ने बताया कि शौर्य दुबे, तनीषा मीनाक्षी का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए भी हुआ है उनके साथ विद्यालय की महिला कोच सहायक हेमलता भी उपस्थित थी इस दौरान सिद्धार्थ गुप्ता, विनोद सेंगर, कुलदीप तिवारी, विजय मिश्र सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button