Uncategorized

Lucknow: सिनर्जी संस्था द्वारा माल CHC में विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर क्लस्टर बैठक में आशाओं का क्षतमावर्द्धन किया गया

विश्व स्तनपान सप्ताह (1–7 अगस्त 2025) के उपलक्ष्य में आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्ल में एक क्लस्टर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में Synergie संस्था द्वारा स्तनपान पर एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं की Capacity Building की गई, जिसमें उन्हें Early Initiation of Breastfeeding, Exclusive Breastfeeding एवं स्तनपान के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। आशाओं को यह बताया गया कि कैसे वे माताओं को जागरूक कर स्तनपान की सही तकनीक, समय और लाभ के बारे में जानकारी दे सकती हैं।

कार्यक्रम में MOIC, HEO, BCPM, तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। Synergie संस्था से श्री अरविंद्र कुमार एवं सुश्री निहारिका मौर्या द्वारा इस सत्र का सफल संचालन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button