Uncategorized
*फ़ातहे बिलग्राम मिशन के द्वारा लगाया गया फ्री तिब्बे यूनानी मेडीकल कैम्प में पहुंचे 110 मरीज़*,
*फ़ातहे बिलग्राम मिशन के द्वारा लगाया गया फ्री तिब्बे यूनानी मेडीकल कैम्प में पहुंचे 110 मरीज़*,
*छिबरामऊ, कन्नौज*। मोहल्ला बिरतिया आजाद मकतब पाठशाला के पास फ़ातेह बिलग्राम मिशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 7 तक चला जिसमें 110 मरीज पहुंचें ।
हुजूर अनीसुल मशायख हज़रत मौलाना पीर सय्यद अनस मुस्तफा वास्ती कादरी साहब की सरपरस्ती में कमेटी के द्वारा फ़ातेह बिलग्राम मिशन तिब्बे यूनानी फ़्री मेडिकल कैम्प बरेली के मशहूर हकीम अब्दुल हक व शोएब रजा के द्वारा मरीजों को देखा गया और मर्ज के हिसाब से मरीज को फ्री में दवाईया दी गई ।
समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज