*विकास खण्ड छिबरामऊ के ग्राम पंचायत कुँवरपुर जनू में राष्ट्रीय श्रमिक कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं नें बैठक*
*विकास खण्ड छिबरामऊ के ग्राम पंचायत कुँवरपुर जनू में राष्ट्रीय श्रमिक कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं नें बैठक*
जनपद कन्नौज के ब्लॉक छिबरामऊ की ग्राम पंचायत कुँवरपुर जनू प्रधान रीता चतुर्वेदी व प्रधान प्रतिनिधि आलोक चतुर्वेदी व पंचायत सहायक अंशी जी के संयोजक में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से सम्बंध राष्ट्रीय श्रमिक कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने श्रमिको को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने और श्रम विभाग की और उ0 प्र0 सरकार की लोकहितकारी योजनाओ का लाभ जैसे मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना , संत रविदास शिक्षा प्रोतसान योजना , कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवम प्रमाणन योजना , कन्या विवाह सहायता योजना , निर्माण कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गांधी पेंशन योजना , निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांगता सहायता योजना , अटल आवासीय योजना , आपदा राहत सहायता योजना , श्रमिकों के 2 बच्चों को बच्चों को निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था , श्रमिक के 2 बेटियों की शादी में 3 हजार से 4 हजार तक उपहार, महिला सशक्तिकरण में गाँव की महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई,आदि का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत स्तर पर कराना और तिमाही में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्रमिकों को दिलाने के बारे में श्रमिकों की बैठक कर जागरूक किया राष्ट्रीय श्रमिक कल्याण परिषद के उत्तर प्रदेश कार्यप्रभारी गुलशन कुमार जी , ब्लॉक प्रबंधक संध्या जी , पंचायत सहायक अंशी , अवनीश कुमार ,सचिन , जिला प्रवक्ता कुलदीप कुमार ,मौजूद रहे।
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*