Uncategorized

*विधायक की कोशिश लाई रंग, लपरी नदी पर पुल के लिए 13 करोड़ 82 लाख धन स्वीकृत*

*विधायक की कोशिश लाई रंग, लपरी नदी पर पुल के लिए 13 करोड़ 82 लाख धन स्वीकृत*

बैजला और भस्मा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को मुख्य सड़क से जोड़ेगा लपरी नदी पर बनने वाला पुल

कोरांव प्रयागराज
संबंधित तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरैचा में लपरी नदी पर पुल के लिए पिछले वित्तीय वर्ष में क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा था जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृत देते हुए 13 करोड़ 82 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है।
बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहरैचा में लपरी नदी पर नव निर्मित पुल के लिए विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा में आवाज उठाते हुए प्रस्ताव रखा था जो बैजला और भस्मा ग्राम सभा के लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ेगा जिसका असर उक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के अलावा पढ़ने जाने वाले बच्चों को सुगम बनाएगा जिसको राज्य सरकार ने मंजूरी देते हुए 13 करोड़ 82 लाख रुपए की धनराशि की मंजूरी दे दी है । जल्द ही टेंडर के माध्यम से उपरोक्त पुल का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। विधायक राजमणि कोल ने बताया कि लंबे समय से उक्त पुल की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी । पुल निर्माण से जहां एक तरफ आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी वहीं दूसरी तरह आवागमन की सुगमता का लाभ लोगो को मिलेगा । विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने का उनका संकल्प है। बहरैचा प्रधान शंकर दयाल तिवारी, बाल गोबिंद पाण्डेय, विद्याकांत भूतृया, पुष्पराज सिंह, शिव प्रसाद, डीएन तिवारी, नवीन तिवारी, परमानंद शुक्ला, मनोज पाण्डेय, अतुल तिवारी, ब्रह्मदत शुक्ल, कुलदीप मिश्रा, सुरेश पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों ने विद्यायक के प्रति आभार जताया है
*प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button