Uncategorized
*कच्ची दीवार के गिरने से 18 वर्षीय किशोरी कोमल हुई घायल*
*कच्ची दीवार के गिरने से 18 वर्षीय किशोरी कोमल हुई घायल*
कन्नौज विकास खण्ड छिबरामऊ के ग्राम पंचायत भीखमपुर सानी की रहने वाली कोमल पुत्री दयाशंकर शर्मा उम्र 18 वर्ष की बेटी अपने घर पर खाना बना रही थी तभी भारी बारिश के चलते अचानक घर के पास की पुरानी जर्जर दीवार गिर गई जिसमें वह दव गई दीवार गिरने का शोर सुनकर पड़ोसियों ने आकर देखा तो उसका सर दिख रहा था और पूरा शरीर ईंटो से दवा हुआ था तभी लोंगो ने जल्दी जल्दी ईंटे हटाकर किशोरी की बचाई जान किशोरी के आई गंभीर चोटें बाल बाल बची जान बड़ा हादसा होनें से टला परिवारजन के लोग उसे उपचार के लिए छिबरामऊ में ले गए पूरा मामला थाना क्षेत्र तालग्राम के बेहटा चौकी के अंतर्गत भीखमपुर सानी का
*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*