Uncategorized

*कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत*

*कार व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत*

*हसेरन कन्नौज*। कार और बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हसेरन क्षेत्र के देहका पुरवा गांव निवासी मगन कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र कृष्णावतार बाथम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी होते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक अपनी बहन मनसा देवी को नादेमऊ कस्बा के पास देवपुरा पुर ससुराल छोड़ने गया था। वहां से घर वापस आते समय खरगपुर गांव के पास हसेरन की तरफ से आ रही कार से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार के सर में गंभीर चोट लगने से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उपचार के लिए हसेरन सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही घर परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतक तीन भाई दो बहनों में सबसे छोटा था। दोनों बहनों की शादी हो गई। दोनों बहने मायके आई हुई थी। पिता कृष्णावतार मां सोनकली सहित घर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं लोगों की माने तो सड़क पर मक्का मूंगफली सुखाने की बात को लेकर हादसों को दावत देने का काम कर रही है। सड़क किनारे एक तरफ मक्का सूख रही है तो दूसरी तरफ आना-जाना रहता है। जिसके चलते हादसे होने की संभावना बनी हुई है। तो वही मृतक यदि हेलमेट लगाए होता तो आज उसकी जान बच जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नादेमऊ चौकी इंचार्ज श्री सहाय वर्मा ने बताया कार को कब्जे में ले लिया गया है। शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button