*हर घर दुर्गा पांचवीं इकाई का हुआ गठन* *आनन्द राय बने खेल प्रभारी प्रयागराज मण्डल*
*हर घर दुर्गा पांचवीं इकाई का हुआ गठन* एवं
*आनन्द राय बने खेल प्रभारी प्रयागराज मण्डल*
प्रयागराज, राष्ट्रीय संगठन एंटी एंटी करप्शन की अति आवश्यक बैठक आज सिविल लाइन, प्रयागराज में हुई जिसमें राष्ट्रीय प्रमुख अवधेश निषाद जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ श्याम देव सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय संगठन की *पांचवीं इकाई* के रूप में एक नई इकाई *हर घर दुर्गा* का गठन किया। नई इकाई *हर घर दुर्गा* के अन्तर्गत पहला कार्यक्रम 15 जुलाई को नैनी, प्रयागराज क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा।
आज की इस मीटिंग में *आनन्द राय* को *खेल प्रभारी प्रयागराज मण्डल* बनाया गया है। खेल प्रभारी के नेतृत्व में मिशन *हर घर दुर्गा* संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय प्रमुख अवधेश निषाद ने बताया कि मिशन *हर घर दुर्गा* उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में संचालित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम की परिकल्पना श्रीकुल पीठ के पीठाधीश्वर श्रद्धेय डॉ० सचिन्द्रनाथ मिश्रा, वाराणसी के द्वारा किया गया जिनके नेतृत्व में बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
*प्रयागराज से मंडल प्रभारी सतीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट*