*नवसारी जिले के आसण गांव में मिंधोला नदी में फंसे 3 हलपति बंधुओं का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया*


*नवसारी जिले के आसण गांव में मिंधोला नदी में फंसे 3 हलपति बंधुओं का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया*
नवसारी जिले के आसण गांव में मिंधोला नदी में फंसे 3 हलपति बंधुओं का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया।कल शाम को अचानक बारिश बढ़ने से नदी में पानी का स्तर बढ़ गया और तीनों हलपति नदी के बीच में फंस गए। स्थानीय लोगों ने NDRF और प्रशासन को सूचित किया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
*घटना की जानकारी:*
– नदी में अचानक पानी बढ़ने से 3 हलपति फंस गए।
– NDRF और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
– तीनों हलपतियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है।
*बचाव कार्य:*
– रेस्क्यू टीम ने हॉबी और सुरक्षा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य किया।
– भारी बारिश और नदी के तेज प्रवाह के बावजूद टीम ने सफलतापूर्वक तीनों को बचाया।
गुजरात नवसारी जिला से तनवीर सैय्यद की रिपोर्ट