Uncategorized

*पत्नी से प्रताड़ित युवक ने घर में लगाई आग गृहस्थी का सामान जलकर राख*

*पत्नी से प्रताड़ित युवक ने घर में लगाई आग गृहस्थी का सामान जलकर राख*

*कन्नौज*। पत्नी से परेशान पति ने अपने ही घर में आग लगा ली। अग्नि ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे चारों तरफ फैल गयी। आग लगने से गृहस्थी का सामान जल गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम व पुलिस ने अग्नि पर काबू पाया तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। कन्नौज के भाउलपुर चौकी क्षेत्र के भाउलपुर निवासी उदय प्रकाश पुत्र बटेश्वर कई दिनो से पत्नी की हर छोटी छोटी बातों को लेकर परेशान रहता था।वहीं आज सुबह दस बजे माचिस जलाकर कमरे में आग लगा दी। आग की लपटे देख मौजूद ग्रामीणों व मौके पर चौराहे पर मौजूद चौकी सिपाही अवनीश ने तत्काल पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास कर सूचना फायर ब्रिगेड को दी। वहीं फायर ब्रिगेड व ग्रामीणो की मदद से आग को एक घन्टे में बुझाया जा सका। वहीं कमरे में रखा बैंड सहित कीमती सामान जलकर हुआ राख हो गया।वही पति उदय प्रकाश ने बताया कि अक्सर पत्नी हमसे घर न रहने व बहार चलने की कहती रहती थी।अभी हम इससे पहले 15 बर्ष वहार रहे तो हमने कहा कि अब हम वहार नहीं रहेगे। इसको व खाने पीने को लेकर पत्नी अन्य बातों को लेकर झगड़ा करती थी। वहीं गुस्से में आकर आग लगा दी थी।वहीं पत्नी सरिता देवी पति पर विना बजय झगड़ा करने का आरोप लगा रही है। वहीं भाउलपुर चौकी पुलिस ने पति को पकड़ा।

समाचार इंडिया न्यूज़ से
मुशर्रत अली कन्नौज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button