*नवसारी वार्ड क्रमांक 4 में रईसभाई मुल्लान के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 90 बोतल रक्त एकत्रित*
*नवसारी वार्ड क्रमांक 4 में रईसभाई मुल्लान के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 90 बोतल रक्त एकत्रित*
नवसारी: शहर के वार्ड क्रमांक 4 निवासी और समाजसेवी के रूप में विख्यात रईसभाई मुल्लान का जन्मदिन अनोखे और प्रेरणादायक तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुल्तानी हॉल में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।
नवसारी जिले के राजनीतिक और सामाजिक नेता भी इस मानवीय कार्यक्रम में शामिल हुए। नवसारी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भूरालाल शाह, नवसारी विधायक श्री राकेशभाई देसाई और नवसारी शहर भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे और रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा,
अध्यक्ष विजय भट्ट, महामंत्री दीपेशभाई पटेल, जगदीश भाई, कालूभाई चावड़ा, हरीशभाई मंगनानी, फकीरभाई सोनी, नवसारी टाउन पुलिस निरीक्षक श्री सरवैया साहब भी कार्यक्रम में शामिल हुए और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
इस रक्तदान शिविर को नागरिकों का भरपूर समर्थन मिला और इस एक दिवसीय शिविर में कुल 90 बोतल रक्त एकत्रित किया गया। एकत्रित रक्त जरूरतमंद मरीजों तक पहुँचाया जाएगा।
शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय नागरिकों ने रईसभाई मुल्ला को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके द्वारा आयोजित इस नेक कार्य की सराहना की। जन्मदिन समारोह को समाज सेवा के साथ जोड़कर रईसभाई मुल्ला ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
गुजरात नवसारी से तनवीर सैयद की रिपोर्ट