*ट्रक और डीसीएम की टक्कर में ट्रक चालक की मौत*
*ट्रक और डीसीएम की टक्कर में ट्रक चालक की मौत*
छिबरामऊ का हेल्पर गंभीर रूप से घायल, डीसीएम चालक हिरासत में
तालग्राम :- तालग्राम-छिबरामऊ मार्ग पर मंगलवार की रात ईदगाह के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में मैनपुरी निवासी ट्रक चालक मोहित कुमार (32) केबिन में फंसकर घायल हो गए। छिबरामऊ निवासी हेल्पर लाडो ट्रक की केबिन से बाहर निकलकर खाई में गिर गया। दोनों घायलों को सीएचसी तालग्राम से तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। हेल्पर लाडो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने डीसीएम चालक सिंघराम पुत्र शिवनाथ को मौके से हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण दोनों वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही लग रही है। दोनों वाहनों को थाने में रखवा दिया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कन्नौज से मुसर्रत अली के साथ करन कुमार की रिपोर्ट