Uncategorized

*श्रीराम कथा समापन पर 11 कन्याओं का विवाह टाई सरैया गांव में सम्पन्न*

श्रीराम कथा समापन पर 11 कन्याओं का विवाह टाई सरैया गांव में सम्पन्न

टाई सरैया गांव में 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मत्स्य पालन मंत्री हुए शामिल

समाचार इंडिया न्यूज़

उरुवा, प्रयागराज । उरूवा विकास खंड के सोनार का तारा टाई सरैया गांव में नौ दिवसीय श्रीराम कथा के समापन के बाद रविवार को 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न। इस आयोजन में धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मत्स्य पालन मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता, सहयोग और संस्कृति की जड़ों को मजबूत करते हैं। उन्होंने बेटियों को घर की लक्ष्मी बताते हुए कहा कि उनके विवाह जैसे पवित्र कार्य में समाज को भागीदार आगे आना चाहिए।
जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरि ओम जी महाराज की उपस्थिति में वैदिक रीति-रिवाजों से विवाह संस्कार संपन्न हुआ। महाराज ने नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि धर्म, सेवा और संस्कार ही भारतीय संस्कृति की पहचान हैं।
आयोजक प्रदीप कुमार सिंह ने कन्यादान को सबसे बड़ा पुण्य बताया। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को स्कूटी, फ्रिज, अलमारी, कूलर, पलंग, कुर्सी और सोने की अंगूठी भेंट की।
राष्ट्रीय सचिव संजय शुक्ला ने प्रदीप सिंह के इस सामाजिक संदेश को पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम की व्यवस्था में उरुवा प्रमुख, पप्पू गौतम,प्रतिनिधि भोला गौतम और उनकी टीम सक्रिय रही। प्रदीप कुमार सिंह ने आयोजन की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत और समर्पण को दिया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने देश को सनातनियों का बताते हुए सनातन संस्कृति को इसकी पहचान बताया।
विवाह समारोह के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। “जय श्रीराम” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा और सभी ने इस आयोजन की भव्यता की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button