Uncategorized

*कन्नौज मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ छात्रा को भगाने व फोटो वायरल करने वाला आरोपी*

Oplus_16908288
Oplus_16908288

*कन्नौज मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ छात्रा को भगाने व फोटो वायरल करने वाला आरोपी*

पैर में गोली लगने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने बरामद किया देशी कट्टा

तालग्राम, संवाददाता। दो सप्ताह से लापता रही इंटरमीडिएट की छात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंगलवार सुबह ताहपुर-अमोलर मार्ग पर हुई मुठभेड़ में आरोपी इमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग की। जिस पर जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे सीएचसी तालग्राम में भर्ती कराया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि आरोपी इमरान के पास से एक तमंचा, कारतूस और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिसमें छात्रा की वायरल हुई तस्वीरें पाई गईं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की बात कबूल की है। वही पुलिस जांच में आरोपी की कई लड़कियों के साथ फोटो और सोशल चैट के साथ धोखाधड़ी के सबूत आरोपी के मोबाइल से मिले है। छात्रा को पहले ही पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया था और उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, आईटी एक्ट व पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी कर ली है। एसओ ने बताया कि आरोपी को मेडिकल उपचार के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही, घटना में सहयोग करने वालों की तलाश जारी है। यह कार्रवाई स्थानीय थाना टीम ने कार्रवाई की। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और आरोपी की गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली है। वहीं क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।

*कन्नौज से करन कुमार की रिपोर्ट*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button