खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता

खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता
माय युवा भारत पश्चिमी दिल्ली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजाद युवा एकता क्लब के अंतर्गत कार्यरत ह्यूमन राइट्स एंड डेवलपमेंट सेंटर के सहयोग से खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन डीडीए पार्क गुरु हरकिशन नगर में किया गया इस कार्यक्रम के प्रथम दिन वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन राजौरी गार्डन स्कूल के प्रिंसिपल श्री संजीव सिंघल जी व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जिंदल जी रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर जी बी टीम द्वितीय स्थान अभियान टीम तृतीय स्थान बॉस टीम का रहा ।बैडमिंटन( लड़कों) में प्रथम स्थान पूरब, द्वितीय स्थान अजय ,और तृतीय स्थान वैभव का रहा बैडमिंटन (लड़कियों) में प्रथम स्थान तन्नू द्वितीय स्थान तानिया और तृतीय स्थान दिव्या का रहा ।
इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन के अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता व रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 200 मीटर दौड़ (लड़कियों के लिए) में प्रथम यशिका द्वितीय नाजनीन तृतीय काव्यांशी रही व 400 मीटर दौड़( लड़कों के लिए) में प्रथम अंकित द्वितीय अरमान तृतीय सूर्या रहे तथा रस्सा कसी में (लड़कियों के लिए )प्रथम स्थान सशक्तिकरण द्वितीय जन शिक्षण संस्थान व तृतीय गुरु आश्रा ट्रस्ट का रहा इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बस्ती विकास केंद्र ज्वालापुरी में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नांगलोई विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक श्री मनोज शौकीन जी रहें व अन्य अतिथियों में निगम पार्षद श्रीमती मोनिका गोयल जी व वरिष्ट समाजसेवक श्री मान सिंह गँगवाल,श्री चंद्रेश जी व श्री प्रणव मेहंदीरता जी व माय युवा भारत पश्चिमी दिल्ली की कार्यक्रम सहायक श्रीमती सोनी चौहान जी रही।
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत आज़ाद युवा एकता क्लब की सचिव सुनीता कुमारी जी ने शॉल व माला पहनाकर किया इस अवसर पर विधायक महोदय जी व अन्य सभी अतिथियों ने सभी विजयी खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और बधाई भी दी ।इस कार्यक्रम का संचालन आजाद युवा क्लब के कार्यक्रम संयोजक श्री रमाशंकर जी ने किया।
कार्यक्रम में श्री गुरदीप जी ( गुरु आसरा ट्रस्ट)और रामबचन ( नवयुवक जनकल्याण युवा क्लब) से भी उपस्थित रहे। रिपोर्ट बाई आजाद सिंह समाचार इंडिया न्यूज़ दिल्ली